नयी दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिजली और पानी की समस्या और इन्हें दूर करने के लिए गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
केजरीवाल ने बिजली विभाग और डिस्काम अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विद्युत समस्याओं इसे दूर करने की दिशा में की गई कार्रवाई और समाधान की रोजाना स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है। मुख्यमंत्री ने विभाग को किरायेदारों के लिए भी सब्सिडी नीति को अमल में लाये जाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक में शुक्रवार से जल परियोजनाओं और राजधानी में पानी की समस्याओं के समय सीमा के भीतर समाधान की भी दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारियों की ‘हड़ताल’ को लेकर श्री केजरीवाल और तीन अन्य मंत्री राजनिवास कार्यालय में नौ दिन धरने पर रहे। यह धरना बुधवार को समाप्त किया गया। केजरीवाल के गुरुवार को इलाज के लिए बेंगलुरु जाने की भी संभावना है।