जयपुर | राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश में आपदा प्रबंधन को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली।
श्री कटारिया ने सचिवालय में आयोजित बैठक में आपदा की स्थिति में किये जाने वाले सुरक्षा उपाय एवं सुरक्षा प्रबंधों पर अधिकारियों से चर्चा की और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव डी बी गुप्ता, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के सचिव हेमंत कुमार गेरा और जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन समेत सभी विभागों के आला अफसर मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों में आगामी चौबीस घंटे में तेज अंधड़ और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
प्रदेश में आज भी रेतीले तूफान का खौफ जारी रहा हालांकि इस दौरान कहीं से भी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल देर रात राजधानी जयपुर में अंधड़ व तूफानी हवाओं ने लोगों की बैचेनी बढ़ा दी थी लेकिन ज्यों ज्यों दिन निकलने लगा अंधड़ और बारिश कमजोर पड़ता गया। इसी तरह प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों बीकानेर एवं जैसलमेर में कल रात को तेज हवाओं और धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होती रही। कई इलाकों में आंधी इतनी तेज थी कि बिजली के खंभे उखड़ गए , जिसके चलते दर्जनों गांवों में बिजली गुल हो गई।