नई दिल्ली। देश के इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक 5 जी सेवायें शुरू करने के उद्देश्य से की गई स्पेक्ट्रम की नीलामी के आज समाप्त होने के साथ ही कंपनियों ने 150173 करोड़ रुपए में 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे हैं।
केन्द्रीय संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज शाम पांच बजे नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि इस नीलामी में चार कंपनियों ने विशेषकर भाग लिया और इन चारों ने कुल मिलाकर 150173 करोड़ रुपए के 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। ये कंपनियां कर वर्ष 13365 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।
उन्होंने बताया कि इसमें अदाणी डेटा नेटवर्क, भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया सेलुलर शामिल है। रिलायंस जियो ने सबसे अधिक 88078 करोड़ रुपए में 24740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लिया है। भारती एयरटेल ने 48088 करोड़ में लिए 19867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, वोडाफोन आइडिया सेलुलर ने 18799 करोड़ रुपए में 6228 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम और अदाणी डेटा नेटवर्क ने 212 करोड़ रुपए में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम लिया है।
उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से पहले स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया जाएगा और इस वर्ष अक्टूबर तक देश में 5 जी सेवाएं शुरू किये जाने की संभावना है। मंत्री ने कहा कि नीलामी के लिए कुल मिलाकर 72098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए पेश किया गया था जिसमें से करीब 70 प्रतिशत स्पेक्ट्रम के लिए कंपनियों ने बोलियां लगाई है। इसमें सबसे अधिक 80590 करोड़ रुपए 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी से मिले हैं।