शिलांग। मेघालय शिक्षक पात्रता परीक्षा पत्र के लीक होने के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
पश्चिम गारो जिला के पुलिस अधीक्षक एमजीआर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में सात लोगाें को गिरफ्तार किया गया और मुख्य आरोपी भूमिगत है।
इस बीच कांग्रेस विधायक आज़ाद ज़मान ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी निर्दोष हैं और उन्होंने ही इस मामले की सूचन निरीक्षकों भी दी थी।
कुमार ने विधायक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि सभी आरोपियों को उचित जांच के बाद ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का इरादा परीक्षा पत्र को बेचने और उसके सहारे पास होने का था।
उन्होंने कहा कि हमने ऐसे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है जिसने इस मामले की सूचना निरीक्षकों को दी है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। ज़मान ने आरोप लगाया कि परीक्षा पत्र लीक होने की जानकारी दिए जाने के बावजूद अधिकारियों ने परीक्षा को जारी रखा था।