Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेघालय में आयातित मछलियों में फार्मेलिन मिलने पर बिक्री बंद
होम India City News मेघालय में आयातित मछलियों में फार्मेलिन मिलने पर बिक्री बंद

मेघालय में आयातित मछलियों में फार्मेलिन मिलने पर बिक्री बंद

0
मेघालय में आयातित मछलियों में फार्मेलिन मिलने पर बिक्री बंद
Meghalaya bans sale of imported fish after detection of toxic formalin
Meghalaya bans sale of imported fish after detection of toxic formalin

शिलांग। मेघालय सरकार ने अन्य राज्यों से आयातित बर्फ में पैक मछलियों में जहरीला रसायन फार्मेलिन मिलने के बाद सोमवार को इनकी बिक्री पर रोक लगा दी।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त डब्ल्यू इंगती ने बताया कि राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के हित में ताजा और आयातित मछलियों की बिक्री पर 15 दिन के लिए रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जब तक इस संबंध में सुधारवादी उपाय नहीं कर लिये जाते, मछलियों की बिक्री पर रोक जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य मेें आयातित 19 नमूनों में से दो में फार्मेलिन पाए जाने के बाद मछलियों की बिक्री पर रोक लगायी गयी है। फार्मेलिन एक जहरीला रसायन है जो शवों को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खाद्य पदार्थों में इसके उपयोग से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

इंगती ने बताया कि इस आदेश का पालन नहीं करने वालों को खाद्य सुरक्षा एवं संरक्षण कानून 2006 के तहत सात वर्ष तक की कैद हाे सकती है और उन पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।