शिलॉग। मेघायल में पश्चिम गारो हिल्स जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने गुरुवार को राज्य में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक को उनके फार्म हाउस से जब्त किए गए विस्फोटकों से संबंधी एक मामले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को मारक को इडनबारी में अपने फार्महाउस से वेश्यावृति रैकेट चलाने के आरोप में चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अदालत ने तुरा के जांच अधिकारी के गिरफ्तारी के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करने के बाद पुलिस ने मारक को 29 जुलाई को उसके फार्महाउस से 35 जिलेटिन स्टिक, सौ डेटोनेटर जब्त करने के मामले में बुधवार की रात को गिरफ्तार किया था।
मेघायल पुलिस द्वारा मारक के खिलाफ जारी देशव्यापी अलर्ट के बाद पूर्व उग्रवादी नेता को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 27 जुलाई को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया था।