शिलांग। मेघालय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पहले व्यक्ति डॉ जॉन एल साइलो रयानथियांग की बुधवार तड़के मौत हो गई। वह 69 वर्ष के थे। मेघालय के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव पी संपत कुमार ने यह जानकारी दी।
डॉ साइलो शिलांग के बेथनी अस्पताल के निदेशक थे और सोमवार को ही उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पूर्वोत्तर भारत में कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है।
डॉ साइलो के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हम उनका अंतिम संस्कार करने के लिए सरकार की ओर से शव मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। डॉ साइलो ने आज तड़के दो बजकर 55 मिनट पर बेथनी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
डॉ साइलो ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी, लेकिन एयर इंडिया में पायलट उनका दामाद करीब एक माह पहले न्यूयाॅर्क से भारत आया था। डॉ साइलो का दामाद 15 मार्च को न्यूयाॅर्क से नई दिल्ली आया और फिर 17 मार्च को नई दिल्ली से मणिपुर की राजधानी इम्फाल गया था। वह 20 मार्च को दोबारा दिल्ली आया और फिर 24 मार्च को दिल्ली से शिलांग गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों बताया कि उन्होंने डॉ साइलो के परिवार के सदस्यों की जांच के लिए नमूने ले लिए हैं।