शिलोंग। मेघालय के पर्यटन मंत्री मेतबाह लिंगदोह ने मंगलवार को नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया।
लिंगदोह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी से तीन बार विधायक रह चुके है। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री कौनराड के. संगमा को इस्तीफा सौंपा।
लिंगदोह ने बाद में विधानसभा के सचिव एंड्रयू सिमोंस के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (एमडीए) के सदस्य और सहयोगी भी मौजूद रहे।
इसके अलावा विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विधायक डी संगमा ने भी नामांकन दाखिल किया।उम्मीदवार बुधवार तक अपना नाम वापस ले सकते है तथा अध्यक्ष पद का चुनाव 13 सितंबर को होगा। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष दोनकुपर रॉय के 28 जुलाई को निधन के बाद विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने है।