श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से उनके सरकारी बंगले को खाली करने को कहा है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संपदा विभाग ने महबूबा मुफ्ती को 15 अक्टूबर को यहां के पॉश इलाके में स्थित उनके फेयरव्यू बंगले को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। सरकार ने उन्हें वैकल्पिक आवास की पेशकश की है।
अधिकारियों ने कहा कि दो मंजिला हेरिटेज आवास फेयरव्यू बंगला दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती के पास एक दशक से अधिक समय से तक रहा है। सईद को दिसम्बर 2005 में मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद यह बंगला आवंटित किया गया था।