श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिक मशीनों (ईवीएम) के साथ हेरफेर को लेकर ठोस सबूत होने के बावजूद चुनाव आयोग के इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुये मंगलवार को आरोप लगाया कि कि एग्जिट पोल के संदेहपूर्ण परिणाम ये बताते हैं कि ईवीएम गड़बड़ी भी बालाकोट जैसी ही तैयारी है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा,“ चिंता की बात है कि ईवीएम के साथ हेरफेर का ठोस सबूत होने के बावजूद चुनाव आयोग ने इन मामलों में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। ईवीएम के साथ हेरफेर के बाद एग्जिट पोल के संदेहपूर्ण परिणाम से पता चलता है कि एक और बालाकोट की तैयारी चल रही है।” मुफ्ती उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर सोमवार दोपहर ईवीएम से लदे वाहनों और ट्रकों की संदिग्ध आवाजाही के आरोपाें पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं।