अनंतनाग । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग लोक सभा सीट से बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मुफ्ती कहा कि वह भावनात्मक स्थिति से गुजर रहीं हैं क्योंकि यह पहला चुनाव होगा जो वह अपने पिता के समर्थन और मार्गनिर्देशन के बगैर लड़ेंगी। साथ ही उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि लोग पीडीपी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करेंगे।
गौरतलब है कि पीडीपी के संस्थापक और मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को 2016 में निधन हो गया था। उस समय वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। तब अनंतनाग की सांसद सुश्री मुफ्ती को अपने पद से इस्तीफा देकर राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभालना पड़ा था।
सुरक्षा स्थितियों के प्रतिकूल रहने के कारण चुनाव अधिकारियों ने यहां उपचुनाव कराना नहीं कराया और बगैर किसी सांसद के यह सीट तीन वर्षाें तक रिक्त रही। पीडीपी की कट्टर प्रतिद्वन्द्वी नेशनल कांफ्रेंस इस सीट से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी की उम्मीदवारी की घोषणा पहले ही कर चुकी है। कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।