दुबई । बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे और फाइनल टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगायी है।
बंगलादेश ने दूसरा टेस्ट पारी और 184 रन से जीता था। इस जीत में मेहदी ने मैच में कुल 12 विकेट निकाले थे जो उनका और बंगलादेश के किसी भी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जिसकी बदौलत 21 साल के ऑफ स्पिनर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 14 स्थान के सुधार के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गये हैं। उनके 696 रेटिंग अंक हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
शीर्ष-10 गेंदबाज़ों की रैंकिंग में इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान के यासिर शाह एक स्थान उठकर जेसन होल्डर की जगह नौवें नंबर पर पहुंच गये हैं। वहीं बल्लेबाज़ी रैंंकिंग में शीर्ष -20 में कोई बदलाव नहीं है। बंगलादेश की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शाकिब सात स्थान उठकर 21वें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। भारतीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वह छह दिसंबर से चार टेस्टों की सीरीज़ खेलने उतरेगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है।