मुंबई, 27 नवंबर :- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की स्टार्ट-अप कंपनी इमोटिक्स ने बच्चों के चौतरफा सशक्त विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुये उनके लिए एडवांस पर्सनल रोबोट मीको-2 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है।
कंपनी ने आज बताया कि यह रोबोट नये जमाने के अभिभावकों के लिए मददगार होगा। इसे बच्चों के अनुकूल बनाया गया है ताकि वे इसे तुरंत अपना दोस्त बना लें। इस ‘क्यूट’ रोबोट का लक्ष्य छोटे बच्चों की शुरुआती शिक्षा और उनके विकास में नये जमाने के अभिभावकों की मदद करना है। इसकी सहायता से अभिभावक बच्चों को खेल-खेल में ही महत्वपूर्ण शिक्षा दे सकते हैं और उपयोगी बातें सिखा सकते हैं।
रोबोट बच्चों के साथ बातचीत की शुरुआत कर सकता है और उनके साथ लंबे समय तक बातचीत कर सकता है। वह उनके पाठ्यक्रम के आधार पर शिक्षा और सामान्य ज्ञान की जानकारी भी दे सकता है। यह रोबोट “हाय मीको” कहते ही प्यारी सी भावनात्मक आवाज में बातचीत शुरू कर देगा। इस सिस्टम को इमोशनल इंटेलीजेंस इंजन से लैस किया गया है, जिससे रोबोट को न सिर्फ बच्चे के मूड को पहचानने, बल्कि उसे याद रखने में भी महारत हासिल हो जाती है। यह बच्चे के व्यक्तित्व के साथ भी घुल-मिल जाता है।
मीको-2 सुन सकता है, देख सकता है, महसूस कर सकता है, अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त कर सकता है, बात कर सकता है, चेहरे पहचान सकता है, नाम याद रख सकता है, मूड को पहचान सकता है, बच्चे से बातचीत शुरू कर सकता है और अपने माहौल से सीखकर बच्चे के साथ गहरा संबंध या एक विशेष लगाव विकसित कर सकता है।
इस रोबोट में हाई डेफिनेशन (एचडी) कैमरा है, जो चेहरे को पहचान सकता है। एक्टिव नॉइज कैंसलेशन माइक्रोफोन से सुन सकता है। इसमें ऐज सेंसर भी लगे हैं, जो इसे मेज या सीढ़ी से गिरने से बचाते हैं। टाइम टु फ्लाइट सेंसर से रोबोट अपने आसपास के माहौल को अच्छी तरह पहचानने में सक्षम होता है और उसके मुताबिक ही फैसले ले सकता है।
इमोटिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सहसंस्थापक स्नेह राजकुमार वासवानी ने कहा, “हम मीको-2 को लॉन्च कर अत्यंत उत्साहित हैं। इस उत्पाद को कॉन्टेंट, डिजाइनिंग और विभिन्न संस्कृतियों को आपस में जोड़ने के लिहाज से दुनिया भर के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया गया है। इसे अभिभावकों की ओर से काफी उत्साहवर्धक फीडबैक मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि इस रोबोट की मदद से सीखना वाकई बेमिसाल और शानदार अनुभव था।”
इस उत्पाद पर विशेष रूप से डिजाइन किये गये गेम, पहेलियाँ, मजेदार तथ्य, कविताओं के अलावा गीत और संगीत भी मिलेगा, जिससे बच्चों को खेल-खेल में ही शिक्षा दी जाती है। यहाँ अभिभावक एक एडवांस डैशबोर्ड की मदद से बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं। उन्हें बच्चे और मीको 2 की आपसी बातचीत की जानकारी मिल सकेगी। अभिभावक उन्हें गाइड भी कर सकेंगे।