Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Meizu 16T तीन रियर कैमरे और Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च - Sabguru News
होम Business Meizu 16T तीन रियर कैमरे और Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च

Meizu 16T तीन रियर कैमरे और Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
Meizu 16T तीन रियर कैमरे और Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च
Meizu 16T launched with three rear cameras and Snapdragon 855 processor
Meizu 16T launched with three rear cameras and Snapdragon 855 processor
Meizu 16T launched with three rear cameras and Snapdragon 855 processor

टेक डेस्क। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Meizu ने अपना 16T को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। तो चलिए जानें स्मार्टफोन के बारे में खास बातें –

Meizu 16T price
कंपनी ने स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। शुरुआती वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) है। जबकि प्रीमियम वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। इसे चीनी मार्केट में 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह लेक लाइट ग्रीन, व्हेल ब्लू और डेलाइट ऑरेंज रंग में उपलब्ध होगा।

Meizu 16T specifications
स्मार्टफोन की 6.5 इंच का फुल-HD+ (1080 x 2232 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फ्लाइम ओएस 7 पर काम करता है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

Meizu 16T में तीन रियर कैमरे दिए गए है। इसके पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह Sony IMX362 सेंसर और एफ/ 1.9 लेंस के साथ आता है। जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G LIT, wi-fi 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और बाइदू शामिल हैं। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।