अजमेर। राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम के रविवारीय मेले में सीनियर सिटीजन सोसाइटी के चैप्टर 2 के 50 से ज्यादा सदस्यों ने मुख्य उपासक चंपालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर बाबा भैरव व मां कालिका के श्री चरणों में धोक लगाई। धाम पर पहुंचे सभी सदस्यों ने मनोकामनापूर्ण स्तंभ की परिक्रमा की तथा विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।
सीनियर सिटीजन सोसाइटी अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि सीनियर सिटीजन सोसाइटी के सभी सदस्य उम्रदराज है तथा बढ़ती उम्र व वृद्धावस्था की किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर पहुंचकर सभी सदस्यों को अदभुत आश्चर्य हुआ कि आज वर्तमान युग में भी एक ऐसा धर्म स्थान है जहां पर पर सभी धर्मों को मानने वाले समाज के सभी वर्गों के सदस्य इस धाम पर आते हैं जहां पर उनकी प्रार्थना सुनी जाती है, मनोकामना पूर्ण होती है तथा कष्टों का निवारण होता है।
सोसायटी के सदस्यों को यह भी सुखद अनुभूति हुई कि इस धाम पर किसी भी प्रकार का चंदा चढ़ावा, दान गुप्तदान, माला अगरबत्ती प्रसाद या किसी भी प्रकार की भेंट स्वीकार नहीं की जाती।
सोसाइटी के सभी सदस्यों ने यह भी बताया कि राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर देश परदेश से पहुंचे 15000 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की अपार भीड़ में सोसायटी के सभी बुजुर्गों को बिना किसी भेदभाव व सम्मान के साथ राजगढ़ मसानिया भैरव धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाबा भैरव के दर्शन कराए गए। मसानिया भैरव धाम भक्त मंडल की ओर से अजमेर सीनियर सिटीजन के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
यूपी के उद्यान मंत्री रतनलाल शर्मा ने की परिक्रमा
उत्तर प्रदेश के राज्य उद्यान मंत्री रतन लाल शर्मा ने राजगढ़ मसानिया भैरव धाम पर रविवारी मेले में पहुंचकर मुख्य उपासक गुरुदेव चंपालाल महाराज से आशीर्वाद लिया तथा मनोकामना पूर्ण स्थान की परिक्रमा की। उनके साथ डॉ संजय कुमार लखनऊ सेवादल के केसरी नंदन ने भी धाम पर भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
चिकित्सा शिविर में चयनित सदस्यों के नेत्र ऑपरेशन
गत 10 फरवरी को राजगढ़ मसानिया भैरव धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन चंडक आई हॉस्पिटल अजमेर में डॉक्टर विनीत चंदक तथा उनकी टीम द्वारा किए जा रहे हैं।