जयपुर। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यों ने आज पंद्रहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण का बहिष्कार करते हुए सदन का बहिर्गमन किया।
पूर्वाह्न ग्यारह बजे सत्र के शुरु होने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बोलना शुरू कर दिया। कटारिया ने कहा कि यह सत्र नियम विरुद्ध बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अहवेलना करते हुए यह सत्र आहूत किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सत्र बहुत कम नोटिस पर आहूत किया गया और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की समय अवधि दस बढ़ा दी गई हैं जिसे सहमति देने के लिए आनन फानन में यह सत्र बुलाया गया हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कटारिया लगातार करीब सात मिनट तक बोलते रहे और बाद में भाजपा सदस्यों ने सदन का बहिर्गमन कर दिया। भाजपा सदस्यों साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) ने भी सदन का बहिर्गमन किया।