Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Men this mistake in skin care - पुरुष करते है त्वचा की देखभाल में ये गलतिया - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips पुरुष करते है त्वचा की देखभाल में ये गलतिया

पुरुष करते है त्वचा की देखभाल में ये गलतिया

0
पुरुष करते है त्वचा की देखभाल में ये गलतिया
Men this mistake in skin care
Men this mistake in skin care
Men this mistake in skin care

आमतौर पर पुरुष त्वचा की देखभाल में अनेक प्रकार के गलतियां करते हैं। जिससे चेहरे की त्वचा खराब हो जाती है पुरुष शरीर और चेहरे एक ही साबुन का उपयोग करते हैं।

चेहरे की त्वचा कॉपी संवेदनशील होती है। जिस कारण इस त्वचा की विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। इसी कारण शरीर और चेहरे को अलग अलग सावन का उपयोग करना चाहिए। अथार्त जैविक चीजों से संबंधित नेचुरल फेस वॉश का प्रयोग करना चाहिए। यह फेसबुक केमिकल मुक्त होने के साथ ही त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदी हो आसानी से दूर कर देते हैं।

जाग वाले फोमिंग शेव क्रीम शेविंग करने से आपकी त्वचा को जलन हो सकती है। इसी कारण सेविंग में लोशन वाली शेविंग क्रीम का उपयोग करें। अर्थात अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम के इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा लाल नहीं पड़ती है और जालंधर नहीं होती है शेविंग के बाद अलका होल फ्री आफ्टर से लगाए।

सनटैन से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ 15 इससे ज्यादा एसपीएफ 20 30 युक्त सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं।