आमतौर पर पुरुष त्वचा की देखभाल में अनेक प्रकार के गलतियां करते हैं। जिससे चेहरे की त्वचा खराब हो जाती है पुरुष शरीर और चेहरे एक ही साबुन का उपयोग करते हैं।
चेहरे की त्वचा कॉपी संवेदनशील होती है। जिस कारण इस त्वचा की विशेष देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। इसी कारण शरीर और चेहरे को अलग अलग सावन का उपयोग करना चाहिए। अथार्त जैविक चीजों से संबंधित नेचुरल फेस वॉश का प्रयोग करना चाहिए। यह फेसबुक केमिकल मुक्त होने के साथ ही त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदी हो आसानी से दूर कर देते हैं।
जाग वाले फोमिंग शेव क्रीम शेविंग करने से आपकी त्वचा को जलन हो सकती है। इसी कारण सेविंग में लोशन वाली शेविंग क्रीम का उपयोग करें। अर्थात अच्छी क्वालिटी की शेविंग क्रीम के इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा लाल नहीं पड़ती है और जालंधर नहीं होती है शेविंग के बाद अलका होल फ्री आफ्टर से लगाए।
सनटैन से बचने के लिए तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ 15 इससे ज्यादा एसपीएफ 20 30 युक्त सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं।