देश के ऑटो सेक्टर में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। मंदी की वजह से कारों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। यहां तक कि दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने प्रोडक्शन में कटौती कर दी हैं। लेकिन इस मंदी के दौर में जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में तूफान मचा दिया।
दरअसल, मर्सिडीज बेंज ने दशहरे के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में 200 से अधिक कारों की डिलीवरी की है। बता दें कि मंगलवार यानी 8 अक्टूबर को दशहरा था और इस मौके पर लोग कार खरीदना शुभ मानते हैं। ऐसे में मर्सिडीज बेंज को मौके का फायदा हुआ और 200 से अधिक कारों की डिलीवरी कर दी।
कंपनी ने बताया कि दशहरा पर अकेले मुंबई में 125 से अधिक कारों की डिलिवरी की गई है जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। वहीं गुजरात में उसने 74 कारों की डिलिवरी नवरात्र पर की है। कंपनी ने सी और ई क्लास सेडान के साथ GLC और GLE जैसे एसयूवी वाहनों की डिलिवरी की है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि ऐसी ही प्रतिक्रिया हमें 2018 में भी मिली थी।