नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने मंगलवार को भारतीय बाजार में बीएस 6 नई जीएलसी एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा जिसमें एमबीयूएक्स प्रौद्योगिकी दी गई है।
कंपनी ने यहां कहा कि इस नई एसयूवी में एमबीयूएक्स प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है जिसके माध्यम से न सिर्फ कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारियों के संपर्क में रहा जा सकता है और बल्कि आपात स्थिति में आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
उसने कहा कि इस नई एसयूवी में लक्ज़री सेगमेंट में सबसे इंटेलिजेंट मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है। एकबीयूएक्स की विशेषताओं में आधुनिक प्रौद्योगिकी, अनोखी रचना, कनेक्टिविटी और आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम है। एनटीजी 6 टेलीमैटिक्स के साथ जीएलसी भारत की पहली मर्सिडीज़ बेंज कार है। एमबीयूएक्स नेविगेशन सिस्टम में व्हॉट3वर्ड्स लोकेशन प्रौद्योगिकी है।
कंपनी ने कहा कि इस नई एसयूवी के पेट्रोल और डीजल संस्करण उतारे जा रहे हैं जिसमें चार सिलेंडर 1950 सीसी एम 264 पेट्रोल और 1995 सीसी चार सिलेंडर ओएम 654 डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 7.8 सेकेंड में और डीजल इंजन 7.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।
पेट्रोल इंजन वाली जीएससी 200 की अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 52.7 लाख रुपए और डीजल इंजन वाली जीएलसी 220 डी 4 मैटिक की कीमत 57.75 लाख रुपए है।