फ्रेजरगंज। भारतीय तट रक्षक दल ने व्यापारिक जहाज एमवी एसएसएल कोलकाता में बुधवार रात फ्रेजरगंज तट से 20 मील दूर बंगाल की खाड़ी में आग लगने के बाद उसके चालक दल के 11 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया और 11 अन्य सदस्यों को बचाने के लिए अभियान जारी है।
सूत्रों ने बताया कि तेज हवाअों और समुद्र में ऊंची लहरें उठने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि जहाज का 70 फीसदी हिस्सा आग की लपटाें में घिरा हुआ है। जहाज में बुधवार रात आग लगते ही चालक दल के सदस्यों ने आपात स्थिति का संदेश भेजा जिसके बाद आग बुझाने के लिए ड्रोन भेजने के प्रयास किए गए लेकिन तेज हवाओं के कारण यह प्रयास विफल हो गया। इसके बाद राहत एवं बचाव के लिए विशाखापत्तनम संदेश भेजा गया।
तट रक्षक दल (पूर्वोत्तर क्षेत्रीय मुख्यालय) के चीफ स्टाफ ऑफिसर (एविएशन) एवं प्रवक्ता प्रदीप सुंदरियाल ने बताया कि जहाज में मध्यरात्रि के तुरंत बाद आग लग गई। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक तट रक्षक दल ने सभी 22 सदस्यों काे बचा लिया है।