Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
meri beti mera abhiman : Ajmer people donated 100 units blood on daughter's birthday celebration-अजमेर : बेटी के जन्मदिन पर 100 यूनिट रक्तदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : बेटी के जन्मदिन पर 100 यूनिट रक्तदान

अजमेर : बेटी के जन्मदिन पर 100 यूनिट रक्तदान

0
अजमेर : बेटी के जन्मदिन पर 100 यूनिट रक्तदान

अजमेर। मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत रोहित सूर्यवंशी द्वारा बेटी के जन्मोत्सव पर शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मित्तल हॉस्पिटल परिसर स्थित ब्लड बैंक में लगया गया। इस शिविर में करीब 100 यूनिट रक्तदान किया गया।

रोहित सिंह ने बताया कि पुत्री कनिष्का कंवर के द्वितीय जन्मोत्सव को सामाजिक सरोकार बनाने व मानव समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया।

रोहितसिंह सूर्यवंशी, हाथीखेडा के उपसरपंच लाल सिंह रावत, राहुल जायसवाल, धनसिंह, खोडा गणेशजी मंदिर के सेवादार फूल सिंह, तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रशांत साहू, यशपाल चौधरी, चैनाराम चौधरी, विनीत सिंह समेत बडी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

साध्वी अनादि सरस्वती के सान्निध्य में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। साध्वी ने रक्तदाताओं को जीवन रक्षक की संज्ञा देते हुए कहा कि जरूरतमंदों को जब यह रक्त काम आएगा तो रक्तदाता यश के भागी बनेंगे।