Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Messi Not a Leader, Goes to the Bathroom 20 Times Before a Game : Diego Maradona-मैसी मैच से पहले 20 बार जाते हैं बाथरूम : डिएगो माराडोना - Sabguru News
होम Sports Football मैसी मैच से पहले 20 बार जाते हैं बाथरूम : डिएगो माराडोना

मैसी मैच से पहले 20 बार जाते हैं बाथरूम : डिएगो माराडोना

0
मैसी मैच से पहले 20 बार जाते हैं बाथरूम : डिएगो माराडोना
Messi Not a Leader, Goes to the Bathroom 20 Times Before a Game : Diego Maradona
Messi Not a Leader, Goes to the Bathroom 20 Times Before a Game : Diego Maradona
Messi Not a Leader, Goes to the Bathroom 20 Times Before a Game : Diego Maradona

मैैक्सिको सिटी। अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना ने देश के मौजूदा स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी की आलोचना करते हुए कहा है कि उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है और वह मैच से पहले कई बार बाथरूम जाते हैं।

माराडोना ने यहां रविवार को साक्षात्कार में कहा कि मैसी लीडर नहीं है। मैसी जैसी किसी खिलाड़ी को लीडर बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए जो मैच से पहले 20 बार बाथरूम जाता है। वह कोच या खिलाड़ियों से बात करने से पहले प्लेस्टेशन पर होते हैं। लेकिन मैदान पर आप उन्हें लीडर बनाना चाहते हैं।

पूर्व फुटबालर ने हालांकि माना कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ वह दुनिया के महान फुटबालरों में शामिल हैं लेकिन उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है। वर्ष 1986 में अर्जेंटीना ने माराडोना की कप्तानी में विश्वकप खिताब जीता था। लेकिन मैसी अपनी टीम को अपने नेतृत्व में बड़ी सफलता नहीं दिला सके हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैसी को भगवान बनाना चाहिए। मैसी बार्सिलोना के लिए दिल से खेलते हैं लेकिन जब वह अर्जेंटीना की जर्सी पहनते हैं तो वह अलग ही खिलाड़ी बन जाते हैं। माराडोना इन दिनों मैक्सिको में सेकंड डिवीजन क्लब सिनालोआ के लिए कोचिंग कर रहे हैं।

माराडोना ने साथ ही कहा कि वह यदि अर्जेंटीना के कोच होते तो हमेशा कहते कि केवल मैसी पर ही भरोसा नहीं करो। उन्होंने कहा कि यदि मैसी को आप उस तरह से खेलते देखना चाहते हैं जैसा आप चाहते हैं तो उनसे नेतृत्व वापिस ले लीजिए। विश्वकप के पहले नॉकआउट राउंड में फ्रांस के हाथों हारने के बाद से मैसी ने अर्जेंटीना के लिए तीन दोस्ताना मैचों में भी नहीं खेला है।

हालांकि दिलचस्प है कि गत सप्ताह ही ब्राजील के महान फुटबालर पेले ने पुर्तगाल के रोनाल्डो पर मैसी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी माना था।