Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेटा ने की 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी - Sabguru News
होम Business मेटा ने की 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

मेटा ने की 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

0
मेटा ने की 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

मेनलो पार्क। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के आधिपत्य वाली कंपनी मेटा ने नौकरियों में कटौती करना शुरू कर दिया है और अब तक 11 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है।

वर्ष 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की स्थापना की थी जिसके बाद सिलिकान वैली कंपनी ने लगातार कर्मचारियों की भर्ती कर रही थी, लेकिन अब कंपनी ने अपने कार्यबल को 13 फीसदी तक कम कर दिया। बुधवार को मेटा ने नौकरियों में कटौती करना शुरू कर दिया है।

न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने कहा कि वह 11 हजार से अधिक कर्मचारी या अपने कार्यबल के लगभग 13 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। छंटनी विभागों और क्षेत्रों में की गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने कहा कि जिन डिवीजनों में तेजी से कटौती नहीं की गई, उनमें मेटावर्स से संबंधित परियोजनाओं पर काम करने वाले इंजीनियर शामिल हैं।

जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि मैं इन फैसलों के लिए और हम यहां कैसे पहुंचे, इसके लिए जवाबदेही लेना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह सभी के लिए कठिन है और मुझे विशेष रूप से प्रभावित लोगों के लिए खेद है।

रिपोर्ट के अनुसार मेटा ने हाल के वर्षों में इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी कंपनियों को खरीदा। पिछले साल एक समय में मेटा के पास एक ट्रिलियन डालर का राजस्व था मगर कंपनी ने इस साल वित्तीय रूप से संघर्ष किया है। वैश्विक आर्थिक मंदी और डिजिटल विज्ञापन में गिरावट इसका मुख्य कारक रहा।

इस बीच टिकटॉक जैसे नए एप ने युवाओं को खासा आकर्षित किया जबकि मेटा की सेवाओं के प्रति आकर्षण फीका पड़ा। पिछले महीने, मेटा ने तिमाही मुनाफे में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई वहीं इसके खर्च में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई।