जयपुर | मौसम विभाग ने राजस्थान में जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी देते हुए आज चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार इसके साथ ही पूर्वी एवं दक्षिणी राजस्थान में 15 जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है। अगले 48 घंटों के दौरान अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही और टोंक में कुछ स्थानों पर भारी तथा कुछ एक स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना हैं। शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
इस बीच सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 13 सेंटीमीटर बारिश चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गई। माउंट आबू और भीलवाड़ा में 12 सेंटीमीटर, डबोक में आठ सेंटीमीटर, एरनपुरा रोड में सात और कोटा में आठ सेंटीमीटर बरसात हुई। अजमेर, वनस्थली, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर और जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।