नई दिल्ली। कांग्रेस ने विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर एक महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप को गंभीर मामला बताते हुए मंगलवार को कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और केंद्रीय मंत्री को इन आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़नी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है। इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री की चुप्पी अब नहीं चलेगी। उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि अकबर कुछ नहीं बोलते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में बयान देना चाहिए। आरोपी मंत्री उनके मंत्रिमंडल के ही सहयोगी हैं।
एक अन्य सवाल पर संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य उदित राज के बयान को निदंनीय बताया और कहा कि इससे जाहिर होता है कि भाजपा महिलाओं को दोयम दर्जे का मानती है और उसकी मानसिकता महिला विरोधी है।
गौरतलब है कि दो वरिष्ठ महिला पत्रकारों ने अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है जबकि भाजपा सांसद उदित राज ने इस तरह के आराेपों को ‘गलत चलन’ की शुरुआत करार दी और आरोप लगाने वाली महिलाओं पर ही सवाल उठाए हैं।