मेक्सिको सिटी। मेक्सको की राजधानी मेक्सिको सिटी स्थित एक अस्पताल में विस्फोट होने के कारण कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय अभियोजन दफ्तर ने रविवार को यह जानकारी दी।
अभियोजन दफ्तर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि वेनुस्टियानो करंजा जिले में स्थित एक अस्पताल में हुए विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है, जिसके कारण 14 लोग घायल हुए हैं।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार घायलों में नौ महिलाएं तथा पांच पुरुष हैं। विस्फोट के कारण छह कारें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।