टेनेसी | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध आप्रवासियों के अमेरिका में लगातार जारी प्रवेश को रोकने में मदद नहीं करने के लिए मेक्सिको की आलोचना की है।
अमेरिका के टेनेसी प्रांत की राजधानी नैशविले में ट्रंप ने आज अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अंत में मेक्सिको को दीवार के लिए कीमत चुकानी ही होगी। ट्रंप ने अपने चुनावी वायदे को दोहराते हुए कहा कि अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण कार्य के लिए मेक्सिको को धनराशि देनी होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेक्सिको, होंडुरास और अन्य देशों से आ रहे अवैध आप्रवासियों को रोकने में मेक्सिको हमारी मदद नहीं कर रहा है। मेक्सिको ने कहा है कि वह सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धनराशि नहीं देगा।