नयी दिल्ली । भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतरने की तैयारी कर रही एम जी मोटर इंडिया ने देश के 10 प्रमुख शहरों में तीन महीने का वैश्विक उत्पाद शोकेस टूर शुरू किया है।
कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस टूर का उद्देश्य एमजी मोटर के वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अगले वर्ष दूसरी तिमाही में अपने पहले वाहन लॉन्च से पहले अपने संभावित ग्राहकों के करीब पहुंचना है।
एम जी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि यह मल्टी-सिटी उत्पाद शोकेस टूर अगले वर्ष दूसरी तिमाही में पहले वाहन के लॉन्च से पहले, भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति समर्पण को मजबूत करता है। हमारा उद्देश्य एम जी ब्रांड द्वारा वैश्विक स्तर पर पेश किए गए मौलिक उत्पाद और तकनीकी ताकत का प्रदर्शन करके आगंतुकों को भविष्य के प्रस्तावों के बारे में बताना है। उन्होंने बताया कि यह शोकेस कार्यक्रम गुरूग्राम, नोएडा, चंडीगढ़, मुंबई ,पुणे बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली में।