Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
MG motor unveils india bound electric SUV eZS, launch confirmed for december 2019-एमजी ने वैश्विक बाजार में लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ईजेडएस’ - Sabguru News
होम Business Auto Mobile एमजी ने वैश्विक बाजार में लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ईजेडएस’

एमजी ने वैश्विक बाजार में लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ईजेडएस’

0
एमजी ने वैश्विक बाजार में लॉन्च की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ईजेडएस’

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में यात्री वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज (एमजी) ने वैश्विक बाजार में पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ईजेडएस’ लॉन्च करने की घोषणा की है।

एमजी इंडिया ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ईजेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी की वैश्विक लॉन्च हुई है और यह कार जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतारी जायेगी। इस साल दिसंबर तक इसे भारत में पेश करने की तैयारी है। एमजी ईजेडएस देश में पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक होगी।

उसने कहा कि कनेक्टेड मोबिलिटी फीचरों के साथ आधुनिक वाहन की चाहत रखने वालों को ध्यान में रखकर इसको डिजाइन किया गया है।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि आधुनिक डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ ईजेडएस भारत में इकोफ्रेंडली समाधानों का नया अध्याय शुरू करने जा रही है।

इस साल के अंत में भारत में लॉन्च होने वाला जीरो-एमिशन इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को सुविधाजनक इलेक्ट्रिक मोटरिंग अनुभव देगा। यह कार कंपनी की आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन प्रौद्योगिकी पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि एमजी मोटर की भारतीय बाजार में आने वाली पहली कार हेक्टर एसयूवी भी आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन प्रौद्योगिकी आधारित ही होगी और इसकी बिक्री इस वर्ष जून में शुरू की जाएगी।