Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
MGP's two MLAs join BJP - एमजीपी पार्टी का विभाजन, दो विधायक भाजपा में शामिल - Sabguru News
होम Goa एमजीपी पार्टी का विभाजन, दो विधायक भाजपा में शामिल

एमजीपी पार्टी का विभाजन, दो विधायक भाजपा में शामिल

0
एमजीपी पार्टी का विभाजन, दो विधायक भाजपा में शामिल
MGP's two MLAs join BJP
MGP's two MLAs join BJP
MGP’s two MLAs join BJP

पणजी । गोवा में मध्यरात्रि में हुई राजनीतिक हलचल में राज्य सरकार में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी(एमजीपी) का विभाजन हो गया और तीन में से दो विधायक बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए।

गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष मिशैल लोबो को सौंपे पत्र में दोनों विधायकों ने लिखा है कि उन्होंने एमजीपी का भाजपा में विलय करने का निर्णय लिया। इन दोनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सत्तारुढ पार्टी के विधायकों की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो गई है।

मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद प्रमोद सावंत की अगुवाई में 19 मार्च को गठित नयी सरकार में अजगांवकर और एमजीपी नेता सुदीन धावालिकर मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे जबकि पवास्कर को गोवा राज्य ढांचागत विकास निगम(जीएसआईडीसी) का अध्यक्ष बनाया गया था।