पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय लिया है।
सावंत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस संदर्भ में वे केंद्रीय गृह मंत्री से बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने हालांकि दावा दिया कि जांच सही दिशा में चल रही है।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने कथित रूप से गोवा सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का आग्रह किया था। हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली 23 अगस्त को गोवा के अंजुना अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। शुरूआत में सोनाली की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया लेकिन पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसके शरीर पर कई चोटें थीं।