इंडियन टेक कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस सीरीज़ के दम पर भारतीय टेक बाजार में बहुत विचलित हुई है और खुद की स्थिति भी काफी मजबूत की है। कैनवस सीरीज़ में लेटेस्ट डिवाईस कैनवस 2 को पस्तुत करके इस सीरीज में एक कदम और आगे बड़ा दिया है। माइक्रोमैक्स की ओर भारत में कैनवस 2 प्लस स्मार्टफोन को पस्तुत केर दिया गया है। देश में इस स्मार्टफोन डिवाईस का मूल्य 8,999 रुपये रखा गया है।
micromax canvas 2 plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह डिवाईस 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।
2.इस फोन में 5.7-इंच की एचडी आईपीएस इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है।
3.यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है जो 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है।
4. इस स्मार्टफोन को 3जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। इस फोन में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंड किया जा सकता है।
5.कैनवस 2 प्लस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
6.सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
7.माइक्रोमैक्स कैनवस 2 प्लस डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.माइक्रोमैक्स कैनवस 2 प्लस को 8,999 रुपये की कीमत पर आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।