श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अधेड़ शख्स को एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज बताया कि आरोपी लालचंद बावरी (49) सीमावर्ती गांव सुजावलपुर में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है। लगभग 11 महीने पहले हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी उसके साले की 17 वर्षीय पुत्री उसके यहां आकर रहने लगी।
इसी दौरान इस अधेड़ ने 11 महीनों के दौरान कई बार इस नाबालिग का यौन शोषण किया। गत दिवस इस बारे में खुद पीड़ित ने अपनी बुआ को बताया, जिसके बाद घर परिवार के अन्य लोगों को उसकी इस घिनौनी करतूत के बारे में पता चला।
पुलिस के अनुसार बाद में रावतसर से पीड़िता के दादा ने आकर 12 अगस्त को लालचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया।