बाड़मेर। राजस्थान में पश्चिमी सरहदी जिले बाड़मेर में बुधवार शाम नियमित अभ्यास पर निकला वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि पायलट सुरक्षित उतरने में कामयाब हो गया।
सूत्रों ने बताया कि उत्तरलाई वायु अड्डे से नियमित उड़ान भर रहा मिग-21 करीब 20 किलोमीटर दूर मातासर ग्राम के समीप सियागों की ढाणी पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा। विमान के टुकड़े पूरे क्षेत्र में फ़ैल गए। हालांकि जलते हुए टुकड़ों से कोई जनहानि नहीं हुई, अलबत्ता एक टुकड़ा ढाणी पर गिर जाने से ढाणी जल गई।
मिग का पायलट विमान के गिरने से पहले ही इजेक्ट हाे गया। वह सुरक्षित है मगर उसके पांव में चोट लगी हैं। उधर, कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए।
फिलहाल गांव में जगह जगह मिग के जलते हुए पुर्जे बिखरे नजर आ रहे हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई हैं। अब तक वायुसेना के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। वायुसेना के अधिकारियों के आने के बाद मिग का ब्लैक बॉक्स खोजा जाएगा।