Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केरल में हिंसा : प्रवासी मजदूरों ने पुलिस की जीप में लगाई आग - Sabguru News
होम India City News केरल में हिंसा : प्रवासी मजदूरों ने पुलिस की जीप में लगाई आग

केरल में हिंसा : प्रवासी मजदूरों ने पुलिस की जीप में लगाई आग

0
केरल में हिंसा : प्रवासी मजदूरों ने पुलिस की जीप में लगाई आग

कोच्चि। केरल में क्रिसमस के जश्न के बीच भड़की हिंसा को नियंत्रित करने के लिए 500 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और इस दौरान कोझक्कम्बलम में प्रवासी मजदूरों ने पुलिस की एक टीम पर हमला किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रवासी मजदूरों ने इस दौरान पुलिस की एक जीप में भी आग लगा दी। केरल में यह शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में शुरू हुई। सूत्रों ने बताया कि आज तड़के यहां के विभिन्न प्रवासी शिविरों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। पुलिस का कहना है कि हमलावर नशे में थे और उन्होंने मारपीट की थी।

हमलावरों ने पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों पर पथराव किया। एक सीआई, एक एएसआई सहित कुछ घायल पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काइटेक्स कंपनी में काम करने वाले करीब 3,000 प्रवासी मजदूर कोझक्कम्बलम और आसपास के इलाकों में रहा करते हैं।