अजमेर। राजस्थान के खान एवं गोपालन मंत्री और अजमेर जिले के प्रभारी प्रमोद जैन भाया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने एक वर्ष में जन कल्याण के अधिक से अधिक क्षेत्र में काम किए हैं।
भाया ने आज अजमेर में कांग्रेस सरकार के ‘वर्ष एक-फैसले अनेक’ का शुभारंभ करने, प्रदर्शनी की विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन तथा जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करने के बाद पत्रकारों से कहा कि चुनाव घोषणापत्र को ‘नीतिगत दस्तावेज’ के रूप में लागू करने के बाद विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति का काम हुआ है और आने वाले वर्षों में सरकार और ज्यादा मजबूती से प्रयास करके जनकल्याण के कार्य एवं जनहित की योजनाओं को प्रभावी बनाएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नेतृत्व में पारदर्शिता से काम करते हुए जनकल्याण कार्यों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ाना, निशुल्क दवाइयों की संख्या में वृद्धि करना, असाध्य बीमारियों के लिए भी दवाइयों की व्यवस्था तथा अब ‘निरोगी राजस्थान’ की कल्पना सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
राजनीतिक नियुक्तियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही नियुक्तियां कर दी जाएंगी। बजरी की समस्या और अवैध खनन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें सरकार पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।