अदिस अबाबा। इथियोपिया के मध्य ओरोमिया में एक मालवाहक ट्रक और एक मिनीबस के बीच आमने-सामने की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। शुक्रवार तड़के हुई इस टक्कर के लिए ट्रक चालक के ‘खराब ड्राइविंग कौशल’ को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। फाना ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेट (एफबीसी) ने गिम्बी में मुख्य यातायात पुलिस निरीक्षक दिरिबा शंको के हवाले से कहा। गिम्बी वेस्ट-वोलेगा जोन में स्थित एक जगह है।
इसके अलावा, इथियोपिया के दक्षिणी क्षेत्रीय राज्य में गुरुवार को एक बस के पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ।
इथियोपिया में वैसे लोगों के पास अपनी कारें कम हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यहां सड़क दुघर्टनाएं आम हैं। इसके लिए मुख्यत: खराब सड़कें, लापरवाह तरीके से की जा रही ड्राइविंग और नियम-कानूनों में सख्ती का अभाव है।