सबगुरु न्यूज सिरोही। राजस्थान के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को प्रदेश में विकराल हो चुकी बजरी की समस्या को भाजपा शासन में दिया हुआ फोड़ा बताया। उन्होने आरोप लगाया कि ये उसी समय।केन्सर बन गया था। वे यहाँ 33 केवी जीएसएस के उद्घाटन के दौरान आगमन पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होने कहा कि बिमारी बड़ी है ठीक होते होते समय लगेगा। भाया ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एम सेंड नीती ला रही है। कई राज्यों में जहां बजरी नहीं हैं वहां एम सेंड ही काम में ली जाती है। उन्होने दावा किया कि एम सेंड आते ही बजरी की समस्या से काफी राहत मिलेगी।
उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी से इसनिर्णय आने हैं। तब तक सरकार वैकल्पिक उपाय के रूप में निजी खातेदरी में बजरी खनन के पट्टे जारी कर रही है। अब तक 500 पट्टे जारी किये हैं जिनसे खनन हो रहा है।