जयपुर । राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज विधानसभा में कहा कि विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र ही सीधी भर्ती और पदोन्नति से भरा जायेगा।
डॉ. शर्मा आज प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विभिन्न संवर्गो के 15 हजार 821 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पदोन्नति के रिक्त पदों को डीएसीपी के तहत पदोन्नत चिकित्सकों से अथवा पीजी पूर्ण चिकित्सक उपलब्ध होने पर यथासंभव शीघ्र भरने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने आश्वस्त किया कि चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में रिक्त पदों को भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं तथा भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि विभाग में पदोन्नति वाले रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक उपरान्त भरे जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की मंशा से अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 6 हजार 557 नर्स श्रेणी-द्वितीय के पदों की भर्ती के लिए गत 30 मई, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 5 हजार 602 पदों के लिए गत 18 जून, फिजियोथेरेपिस्ट के 30 पदों के लिए 29 मार्च, प्रयोगशाला सहायक के एक हजार 534 पदों के लिए 29 मई, फार्मासिस्ट के एक हजार 736 पदों के लिए 13 अगस्त को और ईसीजी टैक्नीशियन के 362 पदों के लिए एक अगस्त को विज्ञप्ति जारी की गई थी।
इससे पहले विधायक पुखराज के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए डॉ. शर्मा ने भोपालगढ़ विधान सभा क्षेत्र में स्वीकृत प्राथमिक, सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों के नामों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ में संचालित चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूची सदन की पटल पर रखी। साथ ही अराजपत्रित संवर्ग के स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की सूचना भी सदन की मेज पर रखी।