जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने खाद्य मंत्री रमेश मीणा की नाराजगी की खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि मीणा पार्टी के सम्पर्क में है तथा जरूरत पड़ने पर बैठक में आने के लिए तैयार है।
मीणा के नाराजगी के बारे में पूछे सवाल पर पांडे ने कहा कि श्री मीणा व्यक्तिगत कारणों से होटल में नहीं आ पा रहे है लेकिन जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह आएंगे।
संख्या बल नहीं होने के बावजूद भाजपा द्वारा दूसरा उम्मीदवार खडा करने के बारे में पांडे ने कहा कि यही मूल सवाल है कि भाजपा ने संख्या बल नहीं होने के बावजूद दूसरा उम्मीदवार क्यों खड़ा किया, इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा खरीद फरोख्त के जरिये अपना उममीदवार को जिताना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश भर में कांग्रेस की सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, मध्यप्रदेश तथा गोवा में भाजपा का चरित्र सामने आ चुका है। लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा का यह कदम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी तथ उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी।
आंतरिक असंतोष के कारण विधायकों को एकजुट करने के लिए बाड़ाबंदी करने के आरोप को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव के लिए पर्याप्त बहुमत है तथा मतदान की प्रक्रिया समझाने तथा पार्टी की रीति नीतियों और अधिक जानकारी देने के लिए विधायकों को होटल में ठहराया गया है। निर्दलीय विधायकों के बारे में पूछे प्रश्न पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सभी हमें बिना शर्त समर्थन दे रहे है।