अजमेर। राजस्थान की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि सरकार ब्रह्मा मंदिर के विकास सहित पुष्कर के विकास के लिए भी कटिबद्ध है और जल्द ही विकास कार्यों को मूर्त रूप दिलाया जाएगा।
रावत ने आज पुष्कर दौरे पर रहते पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ब्रह्मा मंदिर का शीघ्र जीर्णाेद्धार होगा तथा ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के लिए बड़े बुजुर्गों के लिए ई रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें परेशानी न हो। पुष्कर सरोवर का भी विकास कार्य कराया जाएगा। साथ ही सरोवर में आए दिन होने डूबने की घटना पर भी उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
रावत ने ब्रह्मा मंदिर पर जतारुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्वयं भी सामान्य व्यक्ति की तरह लाइन में लगकर दर्शन किए और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि दर्शन करने आने वाले को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो। उन्होंने रामदेव जतारुओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें पानी पिलाया।
उन्होंने ने सप्त ऋषि घाट पर पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की। रावत ने सरोवर में आज सुबह सीकर के एक युवक की डूबने से मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और सरोवर के घाटों पर लाल झंडियां एवं जालियां लगाने के निर्देश दिए। रावत ने अजमेर में कलक्टर अंशदीप की मौजूदगी में विभागीय समीक्षा बैठक ली।