नयी दिल्ली । ‘मी टू’ अभियान के तहत यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगने के बाद विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
अकबर ने अपने इस्तीफे में विदेश राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों के लिये निजी तौर पर अदालत में मुुकदमा लडेंगे। उन्होंने यौन दुर्व्यवहार के आरोपों को झूठा बताया है।