अजमेर। राजस्थान के खान एवं गोपालन मंत्री तथा अजमेर जिले के प्रभारी प्रमोद जैन भाया ने कोरोना महामारी से राजस्थान को सुरक्षित बताने हुए आमजन को सतर्क रहने के लिए जागरूकता पैदा आवश्यकता पर बल दिया है।
भाया आज अजमेर के जिलाधीशालय सभागार में कोविड-19 जागरूकता अभियान का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान सतर्क है, लेकिन अजमेर भी सतर्क रहे इसके लिए जागरूकता पैदा करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए इसे सभी को पूरी जिम्मेवारी के साथ अमल में लाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन रिकवरी दर बहुत अच्छी है। यदि हम सतर्क रहे तो कोरोना की जंग को जीतने में सफल रहेंगे।
भाया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना प्रबंधन राहत एवं विकास कार्यों में अग्रणी चल रहा है। भाया ने मनरेगा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अजमेर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर चल रहा है और वर्तमान में 2 लाख 87 हजार 166 श्रमिकों को रोजगार दिया गया है।
उन्होंने समीक्षा बैठक में जिले की प्राप्त विभिन्न समस्याओं पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए तथा जिले में पेयजल, बिजली, सफाई, नरेगा व कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को राहत के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के लिए जागरूकता रथ भी रवाना किया। इस मौकै पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा भी उपस्थित रहे।
मनरेगा योजना में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर
प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार देने के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आने पर जिले की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी श्रमिकों को प्रेरित करें ताकि उन्हें अधिक से अधिक मजदूरी का भुगतान मिल सके। श्रमिकों को पूरी मजदूरी का समय पर भुगतान दिलवाना बेहद आवश्यक है। सोमवार तक जिले में 2 लाख 87 हजार 166 श्रमिक नियोजित हैं।
अधिक बिल वसूली शिकायतों की करें जांच
प्रभारी मंत्री ने अजमेर शहर में टाटा पावर द्वारा अधिक बिल वसूली की शिकायतों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि इन शिकायतों की जांच कराएं। किसी भी उपभोक्ता से नाजायज वसूली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा।
प्रत्येक शहर व गांव में मिले पर्याप्त आपूर्ति
भाया ने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में उनके लिए निर्धारित जलापूर्ति सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। अधिकारी जलापूर्ति के साथ ही हैंडपम्प मरम्मत तथा विधायकों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को भी समय पर पूरा कराएं। सभी अधिकारी नियमित रूप से बैठक लें, फील्ड में जाएं, जनप्रतिनिधियों से सुझाव लें तथा आमजन को राहत प्रदान करें।
जलदाय विभाग ने बताया कि जिले में पेयजल के मुख्य स्त्रोत बीसलपुर बांध का जल स्तर 312.91 मीटर आरएल होने से पर्याप्त जल उपलब्ध है। वर्तमान में पेयजल की स्थिति संतोषजनक है। ग्रीष्म ऋतु में आवश्यकता होने पर टैंकर द्वारा भी पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत हैं।
बारिश से पूर्व नालों की सफाई करें निगम
प्रभारी मंत्री अजमेर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बारिश से पूर्व सभी नालों एवं एस्केप चैनल की सफाई कर लें ताकि बारिश में आमजन को पानी भरने जैसी परेशानी नहीं झेलनी पड़े। निगम ने भोजन पैकेट, सूखे राशन, अनुग्रह राशि, सेनेटाईजेशन एवं सफाई आदि की जानकारी दी।
प्रभारी सचिव ने दिए निर्देश
बैठक में प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल, बिजली, नरेगा एवं सफाई आदि कामों में फील्ड में जाकर काम करें। अधिकारी लगातार फील्ड में रहें ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं झेलनी पडे। उन्होंने कहा कि उपखण्डों में अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग रखे ताकि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके।
सोमवार की बैठक को प्रभावी बनाएं
कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सोमवार उपखण्डों में बैठक आयोजित करें। इनमें बिजली, पानी, चिकित्सा, सफाई एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए अधिकारी फील्ड विजिट के साथ ही जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें।
प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया का स्वागत
अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के यहां पहुंचने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी,राकेश पारीक, पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर, देहात उपाध्यक्ष हरि सिंह गुर्जर, शहर उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव, अमोलक सिंह छाबड़ा, महासचिव शिव कुमार बंसल, वैभव जैन, विजय नागोरा, महेश चौहान, मयंक टण्डन, मामराज सेन, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान, पार्षद द्रोपती कोली, नरेंद्र तुनवाल, तुषार यादव, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ संजय पुरोहित, अंकुर त्यागी, अजय गुर्जर आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।