Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
क्षत्रियसमाज को आरक्षण देने की मांग की मंत्री आठवले ने - Sabguru News
होम Delhi क्षत्रियसमाज को आरक्षण देने की मांग की मंत्री आठवले ने

क्षत्रियसमाज को आरक्षण देने की मांग की मंत्री आठवले ने

0
क्षत्रियसमाज को आरक्षण देने की मांग की मंत्री आठवले ने
Minister Ramdas Athawale demanded reservation for Kshatriya society
Minister Ramdas Athawale demanded reservation for Kshatriya society
Minister Ramdas Athawale demanded reservation for Kshatriya society

नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने जातिगत जनगणना की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि क्षत्रीय समाज को आरक्षण दिया जाना चाहिए।

आठवले ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण की धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मराठा, हरियाणा में जाट, राजस्थान में राजपूत और उत्तरप्रदेश में ठाकुर आरक्षण की मांग कर रहे हैं। देश में क्षत्रीय समाज की बड़ी आबादी है। इनको आरक्षण दिया जाना चाहिए। सरकार ने समाज के आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत दिया है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य आठवले ने कहा कि देश में जनगणना काम चल रहा है। इसमें जातीय आधार पर गणना करायी जानी चाहिए। इससे प्रत्येक समुदाय का समाज में हिस्सा पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की विरोधी नहीं है। ये कानून बेहतर हैं जिनसे किसानों की आय में इजाफा होगा। किसानों को आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें सरकार से बात करनी चाहिए।