जयपुर। राजस्थान के तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा, राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आज यहां राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डॉ. गर्ग ने अचानक राजकीय महिला पॉलीटेक्निक परिसर पहुँचकर महाविद्यालय की प्रिंसिपल अरुणा जैन एवं अन्य शिक्षिकाओं को साथ लेकर गर्ल्स हॉस्टल, अतिथि गृह, वार्डन क्वार्टर, क्रान्फ्रेंस रूम एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया।
उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखने, कबाड़ का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण करने और छात्राओं के लिए बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो सहित विभिन्न खेल सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालय और महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर के बीच भूमि सीमांकन का कार्य दोनों कॉलेजों के प्रशासन की संयुक्त बैठक कर शीघ्र सम्पन्न करवाया जाएगा।
उन्होंने महाविद्यालय के इस्टेट इंचार्ज एवं वरिष्ठ व्याख्याता महेश शर्मा को निर्देश दिए कि कॉलेज परिसर में बिखरे पडे़ कबाड़ का शीघ्र निस्तारण कर और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे।