अजमेर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के 7 सूत्रीय मांग पत्र को लागू कराने के लिए राज्य सरकार के विरुद्ध शुरू किए प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जयपुर में 9 सितम्बर को महारैली आयोजित होगी।
समिति के मनोज वर्मा व कांति कुमार ने बताया कि इस महारैली के लिए सभी जिलों में जागृति अभियान चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य गजेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह धायल, राजेश पारीक, गिरिराज चौधरी, शम्भू सिंह राठौड़ व अन्य प्रांतीय सदस्यों ने बुधवार को अजमेर के रेवेन्यू बोर्ड सभागार में सैकडों मंत्रालयिक कर्मचारियों को संबोधित किया।
समिति की सात सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा कर जयपुर में होने जा रही महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग इसे लेकर सफल बनाने का आह्वान किया। जागृति बैठक में कलक्ट्रेट, रेवेन्यू बोर्ड, शिक्षा विभाग, अभियोजन विभाग, जीपीएफ, मेडिकल, टेक्निकल विभाग, पीएचइडी, सेलटैक्स, अभियोजन, चिकित्सा व अन्य विभागों के कर्मचारी तथा उपखंड पुष्कर, केकड़ी, किशनगढ़, अरांई, नसीराबाद, पीसांगन तथा पंचायत राज विभाग के सैकडों सदस्यों ने ने पूरे जोश के साथ एक स्वर में महारैली में भाग लेकर तन, मन, वचन से आंदोलन में साथ निभाने का वादा किया।
प्रांतीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने सरकार को आगाह किया कि बाबू वर्ग की वाजिब मांगों पर जब तक आदेश नहीँ हो जाते समिति पीछे नहीं हटेगी, हम हर हाल में अपना हक सरकार से लेकर ही दम लेंगे।
मीटिंग में प्रदेश सदस्य मनोज कुमार वर्मा, ज़िला सह संयोजक अरुण बाबू पाराशर पुष्कर, मंगलेश्वर तिवारी, कुलदीप सिंह राठौड़ सरवाड, सत्यनारायण सोनी केकडी, महेन्द्र सिंह राठौड़ किशनगढ़, पीर चंद नसीराबाद, राजकुमार बाघमार राजस्व मण्डल अजमेर, उम्मेद मल टेलर मेडिकल कॉलेज, पुलकित बोहरा अभियोजन विभाग, अतुल भार्गव, सतीश सैनी, महेन्द्र सिंह शेखावत, देवेंद्र बलेरिया सहित अन्य कोलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ अजमेर के कर्मचारियों ने भाग लिया।
मीटिंग का संचालन कांति कुमार अध्यक्ष अजमेर एकीकृत महासंघ ने किया। सभा के समापन में मुख्य तिथियों एव उपस्थित कर्मचारियों का धन्यवाद एव आभार आलमगीर, परामर्शक संघर्ष समिति द्वारा कर सभा को आश्वस्त किया कि हम संगठित होकर संघर्ष समिति के हाथ मजबूत कर महारैली को ऐतिहासिक बनाएंगे।