उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन के किशोर न्यायालय ने एक नाबालिग दुष्कर्मी के मामले में घटना के मात्र पांच दिनो में अपना निर्णय सुनाते हुए आरोपी को दो वर्ष की सजा सुनाई।
अभियोजन के अनुसार जिले की घट्टिया थाना क्षेत्र के जलवा गांव में 15 अगस्त को आरोपी किशोर (14) ने चार साल की बच्ची के साथ अपने घर में दुष्कर्म किया था। बच्ची के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्थान से आरोपी को उसके एक रिश्तेदार के घर सेे धरदबोचा।
पुलिस ने इस मामले में चार दिनो में आरोपी की जांच पूरी कर किशाेर न्यायालय में चालान पेश किया। किशोर न्याय बोर्ड की न्यायाधीश तृप्ती पांडे ने कल पांचवें दिन अपना निर्णय सुनाते हुए किशोर को दो साल की सजा सुनाई। उसे सिवनी के बाल सम्प्रेषण गृह भेजने का आदेश दिया।