Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Minority expenditure bill passed in the US parliament - अमेरिकी संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित - Sabguru News
होम World Europe/America अमेरिकी संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित

अमेरिकी संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित

0
अमेरिकी संसद में अल्पावधि व्यय विधेयक पारित
Minority expenditure bill passed in the US parliament
Minority expenditure bill passed in the US parliament
Minority expenditure bill passed in the US parliament

वाशिंगटन । अमेरिका में पिछले 35 दिनों से जारी आंशिक कामबंदी को खत्म करन के लिए अमेरिकी संसद के निचले सदन हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा ने अल्पावधि व्यय विधेयक को पारित किया है।

शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने एकमत से इस विधेयक को मंजूरी दे दी जिससे सरकार अस्थायी रूप से फिर से कामकाज करने लगेगी। अब इस विधेयक को अनुमोदन के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा जाएगा। ट्रंप इस पर हस्ताक्षर करके इसे अंतिम अनुमोदन प्रदान करेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को ही ट्रंप और कांग्रेस नेता कामबंदी खत्म करने के एक समझौते पर सहमत हो गये। समझौते के अनुसार सरकार को तीन सप्ताह के लिए खोला जाएगा ताकि इस दौरान डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसद ट्रंप की अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटित करने की मांग पर आपस में बातचीत करके अपने मतभेद दूर कर सकें।

गौरतलब है कि अमेरिका में ट्रंप और डेमोक्रेट्स सांसदों के बीच अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर 22 दिसंबर से ही आंशिक कामबंदी जारी है। ट्रंप ने कांग्रेस से दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डालर की राशि आवंटित करने की मांग की लेकिन डेमोक्रेट्स सांसदों ने एेसा करने से इंकार कर दिया था।