Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कतर एयरवेज के उडते प्लेन में हुआ बच्ची का जन्म - Sabguru News
होम Azab Gazab कतर एयरवेज के उडते प्लेन में हुआ बच्ची का जन्म

कतर एयरवेज के उडते प्लेन में हुआ बच्ची का जन्म

0
कतर एयरवेज के उडते प्लेन में हुआ बच्ची का जन्म

दोहा। अकसर अस्पताल और अत्याधुनिक सुविधाओं के बीच होने वाली बच्चे की जन्म की प्रक्रिया को कभी कभी बेहद हैरतअंगेज जगहों पर भी अंजाम दिया जाता है। ऐसा ही एक वाकया कतर एयरवेज के हवाई जहाज में हुआ जब हजारों किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते विमान में गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है।

युगांडा की गर्भवती प्रवासी मजदूर सऊदी अरब से स्वदेश की यात्रा पर थी। इसी महिला ने उड़ान के दौरान बच्ची को जन्म दिया। प्रसव में मदद कराने वाली विमान में ही सवार कनाडा की टोरेंटो यूनीवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ़ आयशा खातिश ने बताया कि वह देाहा से एंटेब की यात्रा पर थी।

इस बीच लगभग 35 हजार फुट की ऊंचाई पर नील नदी के ऊपर उड़ने के दौरान उन्होंने विमान में उद्घोषणा सुनी कि यदि कोई डॉक्टर सवार हो तो उसकी मदद की दरकार है। घोषणा सुनकर वह जब अंदर पहुंची तो यात्रियों ने एक गर्भवती महिला को घेरा हुआ था और वह प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी।

इसके बाद उन्होंने विमान में ही यात्रा कर रही एक नर्स और एक पीडियाट्रीशियन के मदद से इस प्रसव प्रक्रिया को संपन्न कराया और बच्ची का जन्म आसमान में 35 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ते विमान में हुआ। बच्ची के जन्म के बाद होश मे आई उसकी मां इस बात से हैरान थी कि वह विमान में है और सबसे उसकी बच्ची को जन्म लेते देखा।

नवजात का नाम उसकी मां ने मिराकल आयशा रखा गया। डॉ़ आयशा ने खुशी जताई कि बच्ची की मां ने उसका नाम उन्हीं के नाम पर रखा है। विमान में सवार सभी यात्रियों ने बच्ची को देखा और सभी बेहद खुश नजर आए।