मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र के सहरसा गांव में सोमवार को खेलते हुए बोरवेल में गिरी दो वर्षीय बच्ची दीपा का मंगलवार को शव बाहर निकाला गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बारह घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव एनडीआरएफ टीम ने बोरबेल से बाहर निकाला। दीपा को हरियाणा के प्रीस के तर्ज पर सकुशल बाहर निकालने के लिए पूरे साजो सामान के साथ टीम बनारस से यहां पहुंची थी, लेकिन उनके सारे प्रयास बेकार हो गए।
पुलिस के अनुसार सहरसा गांव में महबूब अली के खेत में दो महीने पहले नौ इंच चौड़े व्यास में बोरिंग की गई थी। उसमें पानी नहीं मिलने पर बोर बगैर ढके ही छोड़ दिया गया था। कल शाम सूर्यवली की बेटी दीपा खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई थी।
देर शाम आला अफसर के पहुंचने के बाद उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया। डॉक्टरों की टीम भी आक्सीजन दवा आदि के साथ मौके पर पहुंची थी। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे ने एनडीआरएफ की टीम के लिए प्रयास किया।
टीम ने मंगलवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे उसको बाहर निकाला और तुरन्त जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।